मैनपुरी के बेवर स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़िता को भर्ती न किए जाने से दो जानें चली गईं। घर में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई। उपचार न मिलने से दोनों की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराया है।
गांव भैंसरोली निवासी मीरा देवी पत्नी रामरतन कठेरिया को रविवार को दोपहर में प्रसव पीड़ा हुई तो परिवारीजन उन्हें लेकर बेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। आरोप है कि यहां तैनात स्टाफ ने मीरा देवी की बिना जांच किए ही खून की कमी बताते हुए भर्ती करने की जगह घर वापस भेज दिया।
परिजन मीरा देवी को घर ले आए। रविवार रात में मीरा ने एक बच्ची को जन्म दिया। पैदा होने के कुछ देर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। सोमवार की सुबह नौ बजे अचानक मीरा देवी की भी हालत बिगड़ गई। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही मीरा देवी की मौत हो