गुस्साए सहायक अध्यापक ने सहायक अध्यापिका को जड़ दिया थप्पड़, एक छात्र को भी लगी चोट

अलीगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग के कैमथल गांव के नगला देव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एक पुरुष अध्यापक ने महिला अध्यापिका के थप्पड़ जड़ दिया। इससे बच्चों में मची भगदड़ के बीच एक छात्र भी चोटिल हो गया। इस थप्पड़ की गूंज जिला शिक्षा विभाग से पुलिस तक पहुंची। विद्यार्थियों को छोड़ शिक्षकों को थाने की दहलीज में पंचायत करनी पड़ी। हालांकि पुलिस कार्रवाई के भय से बाद में दोनों शिक्षकों ने समझौता कर लिया। 


कैमथल गांव के नगला देव पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में ही प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है। पूर्व माध्यमिक के सहायक अध्यापक लक्ष्मी राज ही दोनों विद्यालयों के इंचार्ज हैं। बताते हैं कि सहायक अध्यापक लक्ष्मीराज और प्राथमिक की सहायक अध्यापक रश्मि चौधरी के बीच काफी दिनों से वाद विवाद चल रहा है। 

दो सप्ताह पहले भी झगड़ा हुआ था। लक्ष्मी राज का आरोप है कि मंगलवार को विलंब से स्कूल पहुंचने पर अध्यापिका रश्मि से कारण पूछा तो वह भड़क उठीं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उधर सहायक अध्यापिका रश्मि चौधरी का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के कारण उन्होंने एप्लीकेशन आंगनबाड़ी के जरिए भेजी थी जिसे इंचार्ज सहायक अध्यापक ने रिसीव नहीं किया। 

इस पर उन्होंने उच्चाधिकारी से बात करने की कोशिश की तो इंचार्ज अध्यापक लक्ष्मी राज ने थप्पड़ मार दिया। उधर झगड़े के बीच अध्यापिका को थप्पड़ मारते ही बच्चों में भगदड़ मची जिसमें धर्मेंद्र नाम का छात्र गिर गया जिससे उसके सिर पर चोट आ गई। झगड़े के कारण स्कूल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।