सिपाही ने पीटा छात्र, आक्रोशित साथियों ने किया थाने का घेराव, पुलिस के छूटे पसीने

सिपाही द्वारा एक छात्र के साथ की गई अभद्रता से आक्रोशित हुए छात्रों ने थाने का घेराव कर लिया। छात्रों के साथ अभिभावक भी पहुंच गए। थाने पर पहुंचे लोगों को क्षेत्राधिकारी ने समझा- बुझाकर शांत कराया। 



मामला मथुरा जनपद के थाना राया क्षेत्र का है। आरोप है कि एक कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम पीढ़ी के साथ मंगलवार सुबह थाना राया में तैनात कांस्टेबल सनी ने मारपीट कर दी थी। कांस्टेबल सनी उस समय डाकघर के पास जा रहे थे और रास्ते से हटने को लेकर उन्होंने छात्र उदयवीर से मारपीट की थी

घटना के बाद छात्र अपनी कोचिंग में पहुंच गया। कुछ देर बाद फिर सनी द्वारा कोचिंग में पहुंचकर छात्र से अभद्र व्यवहार किया गया।जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और थाना राया पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी महावन शंकर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।