यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र चोरी करने की कोशिश

मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गंगा देवी बघेल इंटर कॉलेज गोटपुर को शुक्रवार रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने डबल लॉक तोड़कर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नपत्र चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वो अपने मंसूबों में सफल नहीं हुए।


18 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर भेज दिए गए हैं। पूर्व मंत्री सुंदर सिंह बघेल के परिजनों की देखरेख में गंगा देवी बघेल इंटर कॉलेज गोटपुर संचालित किया जा रहा है। इस कॉलेज को यूपी बोर्ड का परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है। 

शुक्रवार को ही इस केंद्र पर प्रश्नपत्र पहुंचे थे। रात में चोरों ने प्रश्नपत्र चोरी के उद्देश्य से यहां सेंध लगा दी। चोरों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रखे गए प्रश्रपत्र वाले स्टांगरूम का दरवाजा और लॉक तोड़ने तोडने का प्रयास किया। हालांकि चोर डबल लॉक और दरवाजा तोड़ने में सफल नहीं हुए। 

इसके बाद चोरों ने कंप्यूटर कक्ष और प्रयोगशाला के दरवाजे तोड़ दिए। यहां रखे कंप्यूटर आदि चोरी करने का प्रयास किया। चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। इस बीच कॉलेज का चौकीदार जाग गया। उसके शोर मचाने पर चोर भाग खड़े हुए।