महानगर के बन्नादेवी इलाके के बरौला जाफराबाद और बरौला फाटक के पास दो अलग-अलग लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवारीजनों को शव सौंपा गया। घटनाओं से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
पहला वाकया मंगलवार रात करीब आठ बजे का है। सारिक (25) पुत्र शाहिद निवासी ऊपरकोट, बुलंदशहर, जो कि पिछले 15 साल से जमालपुर निवासी अपनी बहन मुस्कान के यहां रह रहा था। वह रात आठ बजे करीब किसी काम से घर से निकला था। बरौला फाटक को पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आने से मौत के आगोश में समां गया। बुधवार सुबह सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों से शव की शिनाख्त की। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दूसरी घटना भूरे खां (60) निवासी नदरोई, कसगंज के साथ हुई। भूरे खां अपने भाई शौकत अली निवासी बरौला जाफराबाद के यहां आए थे। यहां से बुधवार सुबह वह अपने भांजे शरीफ निवासी जवां के घर जाने को निकले थे। बरौला जाफराबाद के पास पटरी को पार करते समय वह भी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मृत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की। जेब से मिले आधार कार्ड से उनके परिवार वालों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। परिवार वालों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।